मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मोतीपुर हिन्दुस्तान संवाददाता। बरूराज थाना क्षेत्र के हरनाही गांव में सोमवार की देर रात जमीनी विवाद में एक पक्ष ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इसमें पांच महिलाओं समेत कुल नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पीड़ित परिवार के योगेंद्र राम ने पड़ोस के ही राजू पासवान, दिनेश पासवान सहित 21 नामजद व आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। हमले में घायल रूबी देवी, ध्वमोहन देवी, गंगिया देवी, फूलकुमारी देवी, शैल देवी, योगेन्द्र राम, बालेन्द्र राम, देवेंद्र कुमार, हरेंद्र राम और वीरेंद्र राम का इलाज सीएचसी में कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित योगेंद्र का आरोप है कि हथियार से लैस सभी आरोपी जमीन हड़पने की नीयत से भवन निर्माण सामग्री गिराने लगे। जब विरोध किया तो पिटाई करन...