समस्तीपुर, सितम्बर 22 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के रामपुर विशुन पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव के वार्ड 6 में 20 सितंबर को हुई भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो मे हुई मारपीट में कई लोगों जख्मी हुए थे। जिसमे से ईलाज के दौरान एक 65 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी भोला साह के रूप मे की गई। इस संबंध मे मृतक की पुत्रवधू मुन्नी देवी ने सोमवार को एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमे पड़ोसी मदन साह,धर्मेन्द्र साह,जितेंद्र साह,सुमन कुमार, रेणु देवी, रंजू देवी, रिशव कुमार, वर्षा कुमारी सहित 9 लोगो को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया की आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...