कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गौरा डेरा गांव में भूमि विवाद के चलते पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग को लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। शोर गुल पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। गौरा डेरा गांव निवासी अतुल कुमार का कहना है कि उसके पिता मोहन लाल शनिवार शाम खेत की तरफ गए थे। इस दौरान भूमि विवाद को लेकर गांव के सगे भाई समेत तीन लोगों ने पिता के साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमलाकर उन्हें जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने मोहन लाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बेटे अतुल का कहना है कि घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। एक दरोगा जिला अस्...