वाराणसी, अगस्त 19 -- वाराणसी, हिटी। रक्षाबंधन के अवकाश के चलते सभी तहसीलों में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में पहुंचे डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि भूमि विवाद और अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिसकर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के बाद समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें। सुनवाई में 96 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारित किया। कहा कि शेष प्रार्थना पत्र सप्ताह में निस्तारित कराएं। विलम्ब होने पर उसका कारण भी बताएं। पिंडरा तहसील सभागार में एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा के समक्ष फूलपुर-सिंधोरा मार्ग पर प्रस्तावित आरओबी के लिए अवैध तर...