हल्द्वानी, दिसम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नैनीताल जिले में भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण और सरकारी जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम ललित मोहन रयाल ने शनिवार को हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने हल्द्वानी तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर भूमि संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने पैमाइश, नफती, सीमा विवाद निस्तारण, जमीनों के कुर्रे बनाए जाने, सर्वे कार्य और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने से जुड़ी कार्यवाहियों की प्रगति जानी। तहसील स्तर पर गूल विवाद और अतिक्रमण चिह्नीकरण को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में कुल 79 प्रकरण चिह्नित किए गए हैं, जिनमें से ...