कटिहार, नवम्बर 30 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न मामलों की सुनवाई की गई।जनता दरबार में पहले से 6 आवेदन लंबित थे, जबकि इस शनिवार को एक नए आवेदन प्राप्त हुए। अंचल अधिकारी ने बताया कि कुल 7 मामलों में से 1 मामलों का दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादन कर दिया गया।बाकी बचे मामलों के समाधान के लिए संबंधित फरियादियों को अगले शनिवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...