हाजीपुर, जुलाई 27 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किया गया। अंचलाधिकारी गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जूली कुमारी, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल की उपस्थिति में शिविर में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से लोगों ने भूमि विवाद से संबंधित आवेदन दिए। परिमार्जन से संबंधित आवेदन में आवेदकों को अपने भूमि से संबंधित खाता, खेसरा, रकवा में गड़बड़ी को लेकर ऑनलाइन साइबर कैफे में जाकर करने के सलाह दी गई। ऑनलाइन उपरांत राजस्व कर्मचारी जांच कर रिपोर्ट देंगे। उसके बाद उनकी गड़बड़ी को दूर किया जाएगा। शिविर में भूमि विवाद से संबंधित सात आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें दो मामले का मौके पर निपटारा किया गया। जिसमें विकास कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार गुप्ता शामिल है। जिनके भूमि विवाद मे...