हाजीपुर, अगस्त 31 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। थाना परिसर राजापाकर में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर लगे, अंचलाधिकारी गौरव कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित भूमि विवाद से संबंधित फरियादी शिविर में पहुंचे। वही शिविर में उपस्थित लोगों को सीओ गौरव कुमार ने अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाल शिविर में प्रपत्र भरकर देने का निर्देश दिया। और कहा कि जिन लोगों के खाता खेसरा रकवा जमाबंदी में त्रुटि है। वे प्रपत्र भरकर सुधार कर शिविर में जमा करें। सभी त्रुटि को ठीक किया जाएगा। वही सबसे पहले बंटवारा से संबंधित प्रपत्र भी आपसी सहमति से भरकर देने का निर्देश दिया। भूमि विवाद से संबंधित दो विवादों को देखा गया। सुधीर कुमार बनाम नरेश कुमार के भूमि विवाद को देखा जिसमें दखल देहानी का विवाद था। जिसमें अंचलाधिकारी ने अंचल अमीन से मापी का निर्देश दिया। वही दूस...