कटिहार, दिसम्बर 15 -- समेली ,एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय परिसर मे जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनते हुए वर्षों से लंबित भूमि विवाद के समाधान की दिशा में पहल की। इस क्रम में प्रखंड क्षेत्र के मुरादपुर पंचायत से जुड़े करीब 16 वर्ष पुराने भूमि विवाद के मामलों को लेकर आठ परिवारों की शिकायतें सामने आईं। जिन पर जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता से विचार किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, समिति सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष अमरेंद्र माधव, सरपंच मनोज पटेल, संजय सुमन, सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। पीड़ित परिवारों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि लंबे समय से चले आ रहे विवाद के कारण उन्हें सामाजिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जनप्रतिनिधियों ने सभी पक्षों को ए...