सीतामढ़ी, जून 22 -- शिवहर। हिरम्मा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में शनिवार को जमीन संवंधि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को लाठी डंडे से जमकर पिटाई की। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के आधा-आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों पक्ष के एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि रेवासी गांव में नथू अंसारी और आलमगीर अंसारी के बीच जमीन के सीमांकन को लेकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोगों का सिर फट गया।जबकि कई लोग लाठी डंडे की पिटाई से चोटिल होकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी का इलाज सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में दोनों भाइयों द्वारा थाने में अलग-अलग केस दर्ज कर...