हाजीपुर, अक्टूबर 23 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना क्षेत्र के मानिकपुर पकड़ी गांव की रूपा कुमारी ने लालगंज थाना को आवेदन देकर मारपीट,गाली गलौज किए जाने के मामले में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। थाना को आवेदन देते हुए बताई कि 19 अक्टूबर को उसके भैसुर विभीषण दास और उनकी पत्नी पीड़िता के घर से निकलने वाले रास्ते पर गंदा पानी फेंक रहे थे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपितों ने उसे गाली गलौज देते हुए लाठी,डंडा,ईंट तथा लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान विभीषण दास ने ईंट से पीड़िता के सिर पर प्रहार किया जिससे पीड़िता का सिर फूट गया। और आरोपितों ने पीड़िता बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया और घसीटते हुए घर से बाहर ले जाकर उसके पैर पर डंडे से मारा। जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर जब...