समस्तीपुर, जुलाई 12 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को उपचार के लिये विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर पीड़िता ने विभूतिपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जख्मी श्रद्धा कुमारी ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति राहुल कुमार आजीविका के लिए कन्याकुमारी में रहते हैं। उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर गांव के दो लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और बुरी नीयत से उनका पीछा करते थे। जब अश्लील हरकत का उन्होंने विरोध किया तो 10 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे नामित बुरी नीयत से उनके घर में घुस आए। शोर मचाने पर दोनों वहां से भाग निकले। दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने के कुछ देर बाद कतिपय लोग ने लाठी, डंडा और हथियार लेकर उसके घर आ धमके। उन्...