आजमगढ़, अगस्त 19 -- आजमगढ़, संवाददाता। बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवा में एक सप्ताह पूर्व वृद्ध की हुई हत्या की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। हत्या में शामिल दो आरोपी युवकों को पुलिस ने जिवली के पास से गिरफ्तार कर लिया है। भूमि विवाद को लेकर सोते समय वृद्ध की हत्या की थी। पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांवा गांव निवासी राजबहादुर सिंह उर्फ मंगला सिंह की नौ अगस्त की रात में सोते समय हत्या कर दी गई थी। राजबहादुर सिंह के छोटे भाई सत्यनारायण सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। घटना की रात राजबहादुर सिंह अपने भाई के घर भोजन करने के बाद सोने के लिए पुराने घर से 500 मीटर दूर बने नये मकान पर चले गए थे। दूसरे दिन चारपाई पर उनका रक्त रंजित शव मिला था। ब...