मऊ, नवम्बर 26 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवां गांव में मंगलवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष के एक दर्जन लोगों ने राड, चैन और लाठी-डंडे से एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी परदहां में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकोंे ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बुधवार की सुबह जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवां गांव में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। थाने में दी गई तहरीर में घायल युवक सूरज के पिता मुनीब ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका बेटा जिला मुख्यालय से अपनी गाड़ी लेने के लिए चट्टी पर जा रहा था, इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन अज्ञात हमलावर राड,...