छपरा, जुलाई 12 -- दाउदपुर(मांझी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दाउदपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट की हुई । घटना में दो महिला समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में विकास कुमार, हरिहर यादव, विवेक कुमार, कोशिला देवी व रेणु देवी जख्मी हो गई जिन्हें इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने विवेक कुमार को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...