बस्ती, मई 16 -- महादेवा (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में पांच दिन पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज चल रहा था। जहां गुरुवार भोर में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि मारपीट की घटना में प्राणघातक हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज है। घायल गिरिजा की मौत के आधार पर मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी। लालगंज थानाक्षेत्र के कोप गांव में विक्रम यादव और गिरजा यादव के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। प्रकरण न्यायालय में लंबित है। उसी जमीन को लेकर रविवार को दोनों पक्षों में लाठी-डंडा, पत्थर आदि से मारपीट हो गई थी। जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हुए थे। मारपीट में गंभीर रू...