बिजनौर, अगस्त 9 -- भूमि संबंधी विवाद के चलते फीना निवासी प्रशांत कुमार ने न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध घर मे घुसकर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई है। फीना निवासी प्रशांत कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह ने एक भूमि संबंधी कथित कूटरचित प्रकरण व लेनदेन में पारदर्शिता रखने के बजाय मारपीट करने तयशुदा भुगतान न करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाने को नीतीश सिंह एवं विनीत कुमार पुत्रगण यशपाल सिंह हाल निवासी आसनसोल कोलकाता, रिचा सिंह पुत्र यशपाल सिंह हाल निवासी अंधेरी ईस्ट मुम्बई व दो अज्ञात के विरुद्ध सयुंक्त भूमि विक्रय एव लेनदेन के विवाद को लेकर थाना शिवालाकला में रिपोर्ट लिखाने के लिये प्रर्थनापत्र दिया। थाने में रिपोर्ट न होने पर 17 जुलाई को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र पर भी रिपोर्ट न...