हापुड़, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के गांव वैठ में भूमि विवाद को लेकर मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित आसिफ ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 21 जून को सुबह करीब 9 बजे गांव के ही कुछ दबंग लोग जिसमें नासिर, मुनकाद व शकील जबरन उसके खेत में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और वहां अवैध कब्जे की नीयत से फसल जोतने लगे। जब आसिफ ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए तमंचा भी लहराया। इस घटना से भयभीत होकर पीड़ित ने उसी दिन घटना की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग किस्म के लोग हैं और पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना इस मामल...