शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जलालाबाद क्षेत्र के खंडहर गांव में भूमि विवाद और अवैध कब्जों पर प्रशासनिक कार्रवाई न होने को लेकर पूर्व सैनिक छोटेलाल का परिवार और गांव की कई महिलाएं खिरनीबाग में धरने पर बैठ गईं। धरने में पार्वती देवी, बिटाना देवी, गुड़िया, मीरा, धानका देवी, रिचा सिंह, चमेली देवी, पूनम सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि गाटा संख्या 1717, 1718, 1719 विवादित भूमि पर पेट्रोल पंप का निर्माण शुरू हो गया है। उनका कहना है कि इस भूमि पर उनका दो बीघा का बैनामा है, जो सिविल और एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। परिवार ने मांग की कि न्यायालयीन निर्णय तक यथास्थिति बनाए रखी जाए और निर्माण रोककर एनओसी रद्द की जाए। पीड़़ित ने कहा कि साथ ही गाटा संख्या 1530, 193, 194 (त...