संतकबीरनगर, जुलाई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। भूमि विवाद में एक व्यक्ति का सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में पिस्तौल लहराते हुए किसी को मारने की बात कर रहे हैं। वहीं पुलिस के अनुसार यह मामला दो सगे भाइयों के जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। इस मामले में कोतवाल पंकज पाण्डेय ने कहा कि जांच में पिस्तौल नकली पाई गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का वीडियो एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल लहराते हुए किसी को मारने की धमकी देते हुए शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बघौली चौकी की पुलिस के अनुसार यह विवाद दो सगे भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति किसी को जा...