मधुबनी, सितम्बर 7 -- पंडौल, एक संवाददाता। भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों में मारपीट की घटना हुई। इसको लेकर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के राम सेवक ठाकुर ने शिकायत दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने कहा है की घटना के दिन वह अपने घर पर थे। तभी उनका भाई अरुण ठाकुर अपने पुत्र कृष्ण ठाकुर समेत चार- पांच लोग घर में घुस आए। तथा गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे। इस भी जब गाली से मना किया तो वे लोग उग्र होकर धारदार हथियार से हमला कर दिए। जिससे आवेदक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के दौरान हुए हल्ला सुनकर बीच बचाव करने आए आवेदक का छोटा भाई रामकृष्ण ठाकुर वहां दौड़ा। तो उसे भी आरोपियों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया । जिसके बाद आवेदन के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हि...