देवरिया, जुलाई 2 -- रुद्रपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवां उर्फ चिरईगोड़ा गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां दो की हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने उन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी होने ही भारी संख्या में पुलिस गांव में पहुंची और घटना की जानकारी लेने के साथ ही देवरिया मेडिकल कालेज पहुंच कर घायलों का हाल जाना। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के रनिहवां उर्फ चिरईगोड़ा निवासी सुरेन्द्र यादव एवं योगेन्द्र प्रजापति के बीच करीब दस वर्षों से खेत की भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस भूमि की पै...