मऊ, जून 29 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबारी पुलिस चौकी के गजियापुर गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले। इस दौरान एक पक्ष हमलावर ने फायर करने की नीयत से अवैध तमंचा निकाल दिया। वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मामले में एक पक्ष द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही साथ एसडीएम के आदेश पर एक हमलावर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार भी कर लिया। मामले की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है। मधुबन थाने में गजियापुर निवासी विजय शुक्ल द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि शनिवार को गांव के रामदीश, रामप्रवेश समेत आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डण्डा से लैस और अवैध हथियार से लैस होकर पहुंचे और जबरदस्ती उ...