चतरा, जनवरी 15 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में बुधवार देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष से छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं जबकि दूसरे पक्ष से दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी शिवा यादव ने बताया कि विवादित भूमि पर घर का छज्जा निकालने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि एक पक्ष के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर रजनी देवी, उमा देवी, रंजू देवी, प्रवेश यादव, प्रमोद यादव और राज...