उन्नाव, सितम्बर 5 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव में गुरुवार देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। देखते ही देखते लाठी, ईंट-पत्थर और धारदार हथियार चलने लगे, जिससे करीब 15 लोग घायल हो गए। सीएचसी डॉक्टर ने नौ लोगों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहपुर खालसा गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से भूमि विवाद को लेकर रंजिश है। गुरुवार रात गांव के रास्ते पर वाहन निकलने के दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग वाद-विवाद करने लगे। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के कई लोग एकत्र हो गए और तनातनी के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से ईंट-पत्थर, लाठी और धारदार हथियार चलने से एक पक्ष से वारिस, जाकिरा, रेशमा, अलिसा, लियाकत, नासिर व शबनम स...