महाराजगंज, जून 9 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर मेहदिया टोला चमैनिहा में रविवार को सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इसमें कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सभी घायलों को प्रथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महेशपुर मेहदिया में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व धारदार हथियार चला। इसमें एक पक्ष से सफदर, समसुद्दीन, अब्दुल्लाह, समसुद्दीन और दूसरे पक्ष से असगर व आजम को गंभीर रूप से चोटें लगीं। एंबुलेंस मंगाकर पुलिस ने सभी को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संदर्भ थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया के मामले में सफदर की तहरीर पर उमर, मन्नी, रहीसुन...