मुंगेर, अगस्त 4 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट मामले में एक पक्ष की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर कुल 13 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के धपरी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में एक पक्ष की ओर से शंकर यादव की पत्नी फूलन देवी की ओर से आवेदन दिया गया था। जिसमें धपरी गांव निवासी संजय यादव, निकेश कुमार, सुंदर यादव, अनीता देवी, बसंती कुमारी, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, फंटूश यादव, मन्ना कुमार, ममता देवी, मदन यादव, शुभम यादव तथा धर्मेंद्र यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...