मुंगेर, नवम्बर 23 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के गायघाट गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में 2 व्यक्ति जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बड़ी गायघाट गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के रामेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने जख्मी रामेश्वर यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया। वहीं इस मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने गई रामेश्वर यादव की पत्नी नीरो देवी भी मामूली रूप से जख्मी हो गयी। परिजनों ने नीरो देवी का भी इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...