हाजीपुर, मई 31 -- लालगंज। संवाद सूत्र शुक्रवार को लालगंज प्रखंड के सठीऔता गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायल संजय राम को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज में भर्ती कराया। अस्प्ताल में इलाजरत संजय राम ने बताया कि उनके पड़ोसी लालबाबू राम से भूमि विवाद को लेकर कहासुनी हुआ था। उसी बात को लेकर लालबाबू राम, विदेश्वरी राम, वीरचन्द्र राम, श्यामचंद्र राम, सोना राम, ललन राम आदि लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। लालबाबू राम ने झाड़ू से मारकर आंख भोंक दिया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में लालगंज थाना को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...