बस्ती, फरवरी 14 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने भूमि विवाद की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थाने के ढेल्हूपुर निवासी अवधेश नरायन सिंह का आरोप है कि बुधवार को वह अपनी पैतृक जमीन की पैमाइश कराकर निशानदेही के लिए दीवार बनवा रहे थे। तभी विपक्षियों ने मौके पर पहुंचकर दीवार गिरा दी। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने गांव के हनुमान सिंह, अभिषेक, गीता और माया सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...