गंगापार, अगस्त 8 -- भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई कई को चोटें आईं है। एक पक्ष ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी पट्टी निवासी सिद्धार्थवर लाल सरोज पुत्र स्वर्गीय राम लाल का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडा से घर में घुसकर लाठियों से मारे पीटे और जान से मारने की धमकी भी दी। ज़ख़्मी सिद्धार्थवर लाल सरोज ने मऊआइमा थाने में ह्रदयनाथ,कृपा शंकर,कलावती, सरस्वती, कविता देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जब दूसरे पक्ष से भी कई घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...