बिजनौर, फरवरी 19 -- स्योहारा थाना के गांव मंडइयों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष का राजवीर धारदार हथियार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पीएचसी में उपचार कराया गया। पुलिस ने राजवीर की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेडी की मंडईयो निवासी राजवीर सिंह व गरीबा सिंह के परिवार के बीच में काफी समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। राजवीर सिंह का कहना है कि वह बुधवार को फल बेचकर घर जा रहा था। उसके घर के सामने पहले से ही खड़े गरीबा सिंह व उसके पुत्र सोनू, मोनू व पत्नी कुसुम ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि गरीबा सिंह ने राजवीर के सिर में पीछे से धारदार हथियार से वार किया, जिसमें वह घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग औ...