कटिहार, दिसम्बर 14 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही थाना परिसर में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में दस आवेदन पड़े जिसमें आठ आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जो दो मामले लंबित रहे,जिसकी सुनवाई अगले शनिवार को की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी मो इस्माइल ने बताया कि भूमि से संबंधित विवाद को लेकर प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया जाता हैं। इस शनिवार को कुल दस आवेदन पड़े जिसमें आठ आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया दो मामले लंबित रहे। इस अवसर पर थाना के मुस्तफा अंसारी,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि निर्मल भगत,मुखिया प्रतिनिधि मो. तज्जमुल हक सहित विभिन्न पंचायत से आए फरियादी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...