शामली, जून 17 -- ऊन तिराहे पर एक दर्जन लोगों के बैनामा होने के बाद भी भूमि की मांग को लेकर फिर महिलाएं धरने पर बैठ गई है। महिलाएं अपने हाथों मे तख्ती लेकर बैठी है जिसमें उन्होंने तहसील प्रशासन पर अनदेखी और शोषण का आरोप लगाया। बता दे कि पुलिस प्रशासन ने विगत दिनों महिलाओं की हडताल खत्म कराते हुये समाधान का आश्वासन दिया था। चौसाना के ऊन तिराहे पर जिजौला के रकबे में खाता संख्या 192 पर ईदगाह समिति व दर्जनों प्लाट खरीदने वाले लोगों के मध्य विवाद चला आ रहा है। ईदगाह समिति भूमि को खरीदने व भूमि पर काबिज होने का दावा करती है। वहीं, जिस भूमि पर प्लाट खरीदने वाले लोग काबिज है,राजस्व विभाग उस भूमि को लोक निर्माण विभाग की सम्पत्ति बताता है। जिस कारण प्लाट खरीदने वाले लोग अपने आपको ठगा हुआ मानकर प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे लेकिन प्रशासन ने मामल...