बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज-04 के लिए अंचल कार्यालय में चार थाना क्षेत्रों से आए 15 आवेदनों पर अधिकारियों ने की संयुक्त सुनवाई डुमरांव, संवाद सूत्र। शनिवार को स्थानीय अंचल कार्यालय के सभागार में भूमि विवाद निराकरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चार थाना क्षेत्रों के लोगों ने भाग लेकर अपने-अपने विवादित मामलों को अधिकारियों के समक्ष रखा। शिविर की अध्यक्षता सीओ कुमार दिनेश ने की। उनके साथ डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कोरानसराय व कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। यह शिविर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। शिविर में डुमरांव, नया भोजपुर, कोरानसराय और कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से भूमि विवाद से जुड़े कुल 15 मामले प...