बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- भूमि विवाद के लंबित मामलों का करें शीघ्र निष्पादन फोटो 27मनोज01 - कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। भूमि विवाद, मध-निषेध, खनन एवं परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। थाना स्तर पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार से भूमि विवाद के 10 आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्षों को कहा गया कि नीलामपत्र वाद से संबंधित नोटिस का तामिला एवं बॉडी वारंट पर कार्रवाई यथा शीघ्र करें। भूमि विवाद से संबंधित लंबित 36 आवेदनों का निपटारा जल्द करने को कहा गया। एसपी ने बताया कि लाइसेंसी आर्म्स का सत्यापन थाना स्तर प...