खगडि़या, नवम्बर 25 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद का निष्पादन करने को लेकर सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीओ एवं थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित कर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने भूमि विवाद को गंभीरता से संज्ञान लेकर निष्पादन की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ कृतिका मिश्रा ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में जमीन विवाद काफी बढ़ता जा रहा है। जमीन विवाद के कारण किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हो इसके लिए स्थानीय सीओ एवं थानाध्यक्ष को अलर्ट होकर संज्ञान लेकर निष्पादन करने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा की अगर जमीन विवाद का मामला सीओ या थानाध्यक्ष के पास पहुंचता है तो सबसे पहले दोनों पक्षों को बुलाकर जमीन संबंधी आवश्यक कागजातों के साथ शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार मे बुलाएं। अगर...