गोरखपुर, जुलाई 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भोपा बाजार में स्थित एक इंटर कॉलेज के पीछे भूमि को पैमाइश के बाद पत्थर नसब की कार्रवाई करने के बाद विवाद हुआ। इसमे दोनों पक्ष से दो लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभग में चालान कर दिया। बाल खुर्द निवासी अवधेश राय की पत्नी के नाम पर जमीन व पड़ोसी परमात्मा पटेल के बीच विवाद चल रहा था। इसमें अवधेश राय ने पैमाइश के लिए कोर्ट में केस किया था। न्यायालय के आदेश पर शनिवार को राजस्व की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ जमीन का पैमाइश करने पहुंची। पैमाइश के दौरान कुछ जमीन परमात्मा पटेल के कब्जे वाली जमीन में निकल रही थी। इसकी पैमाइश कर राजस्व की टीम ने पत्थर लगा दिया। जमीन की पैमाइश से परमात्मा पटेल का परिवार संतुष्ट नहीं दिखा और मौके पर विवाद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...