बांका, नवम्बर 23 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन में शनिवार को भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में कुल 3 आवेदन प्राप्त हुए । इनमें से धोरैया थाना क्षेत्र से 3 तथा धनकुंड थाना क्षेत्र से एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए। सीओ ने बताया कि धोरैया थाना क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों में से एक मामले का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जनता दरबार में धोरैया एवं धनकुंड थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...