बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बखरी, निज संवाददाता। विधि व्यवस्था एवं भूमि विवाद को लेकर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने अधिकारियों के साथ बैठक किया। क्षेत्र में विधि व्यवस्था एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन से संबंधित जानकारी ली। एसडीओ ने माह के प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में आयोजित होने वाले जनता दरबार में आनेवाले भूमि विवाद से संबंधित सभी मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। कहा कि डिस्पोजल होने वाले मामलों को संबंधित पोर्टल पर भी अनिवार्य रूप से डाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिकांश विवाद भूमि से संबंधित होते हैं। इसलिए इसके प्रति थाना एवं अंचल के सभी अधिकारियों को सजग और सक्रिय रहने की जरुरत है। इस दौरान उन्होंने भूमि की पैमाइश, दाखिल खारिज, लगान निर्धारण आदि में पारदर्शिता बरतने के भी ...