हाजीपुर, सितम्बर 7 -- लालगंज, संवाद सूत्र। लालगंज थाना परिसर में शनिवार को लालगंज अंचलाधिकारी स्मृति सहनी एवं पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार, सीमा कुमारी की उपस्थिति में भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें दो मामला से संबंधित आवेदक पहुंचे, जहां साक्ष्य के अभाव एवं दोनों पक्ष के उपस्थित नहीं होने के कारण दोनों मामले में नोटिस जारी करते हुए आवेदक को पुनः निर्धारित तिथि पर आने का आदेश दिया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्मृति साहनी ने बताई की भूमि विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को लालगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जाता है, जिसमें वादी तथा प्रतिवादी दोनों को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया जाता है। साक्ष्य के अवलोकन के आधार पर भूमि विवाद का निपटारा किया जाता है या फिर कोर्ट में जाने का आदेश...