बस्ती, नवम्बर 23 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के हर्रैया थानांतर्गत महूघाट चौराहे पर गत 15 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना में सामने आया कि पीड़ित ही आरोपी है। भूमि विवाद को लेकर विपक्षियों को फंसाने के लिए यह पूरा नाटक रचा गया था। खुद पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी गई थी। छानबीन में सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल चौहान निवासी गौहनिया और उसके सहयोगी हरिओम मिश्र निवासी डुहवा मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 32 बोर की देशी रिवॉल्वर व एक कारतूस बरामद हुआ है। यह घटना 15 नवंबर को हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...