बदायूं, नवम्बर 10 -- बदायूं/सहसवान, संवादवदाता। गंगा कटान से प्रभावित भूमि को लेकर स्थानीय विवाद के बीच कुछ लोगों ने लाठी-डंडे, फरसा और तमंचों से लैस होकर अन्य ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकल पाए। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर कुल 14 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सिठौलिया गांव के रहने वाले भूदेव पुत्र रोशन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घटना दिनांक छह नबंवर की शाम करीब 4 बजे की है। गंगा कटान के कारण प्रार्थी और उसके ग्रामवासियों की जमीन गंगा जी की दूसरी ओर पहुँच गई थी। इसको लेकर प्रार्थी और ग्राम के लोगों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जमीन क...