चतरा, जून 23 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि पथरिया खेल मैदान में स्टेडियम निर्माण ठंडे बस्ते में पड़ गया है । सरकार ने स्टेडियम निर्माण के लगभग 83 लाख रुपये का आवंटन दिया है । लेकिन भूमि विवाद के चलते स्टेडियम निर्माण पर ग्रहण लग गया है । प्रखण्ड प्रशासन इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही है और मामला न्यायालय में चला गया। फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है । पथरिया खेल मैदान में आज़ाद क्लब टूर्नामेंट बारा पथरिया के तत्वावधान लगभग 39 वर्षो से फुटबॉल टूर्नामेंट लगातार होते आ रहा है। इस मैदान में रामनवमी मेले का भी आयोजन किया जाता है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में चतरा सांसद, विधायक, उपायुक्त जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत अन्य ने भाग लेकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया है। इस ऐतिहासिक खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण कार्य पर ग्रहण लगना किसी अभिशाप...