मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- मोतिहारी, निसं.। नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा मोहल्ला में एक अधिवक्ता के घर पर चल रही पंचायती के दौरान फायरिंग की गई। हालांकि गोली घर के दीवार पर लगी है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के पांच लोगों को डिटेन कर लिया। बाद में गोली चलानेवाले एक अधिवक्ता प्रकाश चौधरी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान अधिवक्ता का लाइसेंसी पिस्टल, पांच कारतूस व मैग्जीन को जब्त कर लिया है। वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार प्रकाश चौधरी का जब्त लाइसेंसी हथियार रद्द होगा। इसका अपराधिक इतिहास भी रहा है। भूमि के लिए चल रहा ...