भभुआ, जनवरी 14 -- जिलाधिकारी ने की राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं भूमि विवाद की समीक्षा सीओ को फिल्ड में जाकर जनता से संवाद कर भूमि विवाद निपटाने को कहा भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं भूमि विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अफसरों को भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन, राजस्व मामलों का निष्पादन शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि कार्यों में पारदर्शिता तथा आम नागरिकों को समयबद्ध सेवा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजस्व संग्रह लक्ष्यों की उपलब्धि, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लगान भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। लंबित हस्तानांतरण मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीम...