गिरडीह, नवम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले में भूमि विवाद में बड़ी संख्या में हो रही मौत पर किसान जनता पार्टी ने चिंता जताई है। इस पर रोक लगाने के उपायों पर चर्चा करने को लेकर किसान जनता पार्टी ने एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में की। बैठक में किजपा के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जमीन विवाद और सड़क दुर्घटना मे काफी संख्या में लोगों की मौत हो रही है। लोग समझते हैं कि इन मौतों के लिए जिम्मेवार सिर्फ जमीन पर झगड़ा करनेवाले और सड़क पर वाहन चलाने वाले लोग होते हैं। इसलिए इस प्रकार से जब कोई मौत होती है तो पीड़ित परिवार के लोग सिर्फ उन लोगों पर मुकदमा करता है जो मौत के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेवार दिखता है, पर वास्तव में जमीन विवाद और सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों का सबसे बड़ा जिम्मेवार ...