सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर डीएम अभिषेक आनंद ने कोतवाली नगर में जनसुनवाई की। उन्होंने शिकायतों एवं समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही राजस्व विवादों के शांतिपूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाये। संवेदनशील प्रकरणों में नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। ‎ ‎जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि महिला सम्बन्धी अपराधों, भूमि विवाद, अवैध कब्जे आदि से सम्बन्धित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। थाना समाधान दिवस से संबंधित रजिस्टर में शिकायत के निस्तारण से सम्बन्धित संपूर्ण विवरण दर्ज किया...