मोतिहारी, दिसम्बर 7 -- मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुलही गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग घायल हुए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के खिलाफ बारह लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी है। मुफस्सिल पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वश्विनाथ सहनी ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि वह खेत जोतवा रहा था। इसी बीच जयलाल सहनी, मनोज सहनी, बिरजा देवी, कविता देवी, छोटी कुमारी, सोनाली कुमारी, लालमुनी देवी व पांच अज्ञात लोग लाठी- डंडा व तेज हथियार लेकर पहुंचे और खेत जोतने से मना किया। विरोध करने पर मारपीट की गयी। और धमकी दी गयी कि खेत जोतना है तो पांच लाख रुपये रंगदारी देना होगा। बचाव में पहुंची वश्विनाथ सहनी की पुत्री पुनम कुमार व पौत्र शाहिल कुमार को भी मारपीट कर जख्म...