भदोही, मई 31 -- भदोही, संवादादता। पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आरपी सिंह दो दिनी दौर पर जनपद में शुक्रवार की शाम को पहुंचे। पहले दिन उन्होंने पुलिस लाइन के समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। साथ ही मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए। उधर, उनके आगमन को लेकर तैयारियां कई दिनों से की जा रही थीं। डीआईजी ने ◆पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, अभियोजन शाखा, अपराध शाखा, आईजीआरएस, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, विषेश जांच प्रकोष्ठ, जनसूचना सेल, पेशी पुलिस अधीक्षक को चेक किया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का आदेश दिया। साथ ही पुराने मामलों का निस्तारण न होने पर नाराजगी भी जाहिर किया। पशु तस्करों, हत्याओं के आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल रवाना करने को कहा। कहा कि इसमें लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।...